जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार मंगलवार को कीव पहुंचे। उनकी यह यात्रा यूक्रेन युद्ध के नौवें महीने में प्रवेश करने और रूस द्वारा ‘डर्टी बम’ के हमले की निराधार धमकी के बीच हो रही है।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीआर के मुताबिक राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने कीव पहुंचने पर कहा कि ‘‘ ड्रोन, क्रूज मिसाइल और रॉकेट के हमलों के बीच मेरा यहां आना अहम है क्योंकि यह यूक्रेन के साथ एकजुटता का संदेश देगा।’’
स्टीनमीयर की प्रवक्ता क्रिस्टिन गैमलिन ने राष्ट्रपति की कीव में खींची गई तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारी एकजुटता अखंड है और यह कायम रहेगी।’’ जर्मनी के औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति स्टीनमीयर अपनी तीसरी कोशिश में यूक्रेन पहुंचे हैं।
अप्रैल में भी जर्मन राष्ट्रपति की अपने पोलैंड और बाल्टिक समक्षकों के साथ यूक्रेन जाने की योजना थी लेकिन विदेश मंत्री रहने के दौरान रूस से नजदीकी की वजह से होने वाले विरोध के कारण वह नहीं जा सके। पिछले सप्ताह भी सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था। First Updated : Tuesday, 25 October 2022