तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जा रहे इमरान खान की रास्ते में पलटी काफिले की गाड़ी, कई घायल

तोशखाना केश की सुनवाई के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे उसी दौरान उनके काफिले की एक आफस में टकरा कर पल़टी

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाज जा रहे थे। उसी दौरान इमरान खान के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़िया आपस में टकरा गई। तभी यह हादसा हो गया। आपको बतां दे कि काफिले में दो गाड़िया आपस में टकराई  जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई।

इनरान खान ने ट्वीट कर कहा कि 'अब यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊँ, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूँ।'

 

उन्होंने एक ट्वीट में ये भी कहा कि इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।

 

calender
18 March 2023, 01:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो