भारतीय थल सेना प्रमुख ने अपने नेपाली समकक्ष को सौंपे सैन्य उपकरण

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को काठमांडू में अपने नेपाली समकक्ष को भारत के सैन्य उपकरण व सैन्य वाहन सौंपे। मनोज पांडे नेपाल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को काठमांडू में अपने नेपाली समकक्ष को भारत के सैन्य उपकरण व सैन्य वाहन सौंपे। मनोज पांडे नेपाल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे पांच दिन की नेपाल यात्रा पर रविवार को काठमांडू पहुंचे हैं। इसके बाद थल सेना प्रमुख ने काठमांडू में नेपाली थल सेना अध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने नेपाली सेना को विभिन्न गैर-घातक सैन्य उपकरण सौंपे। इनमें बख्तरबंद गाड़ियों समेत कई सैन्य वाहन भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि जनरल मनोज पांडे नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति सेना प्रमुख को नेपाल सेना के मानद जनरल की उपाधि प्रदान करेंगी।

इसके अलावा वे नेपाली सेना मुख्यालय पर पहुंचकर सैन्य अधिकारियों के साथ दोनों देशों के सैन्य संबंधों पर चर्चा करेंगे। भारतीय थल सेना अध्यक्ष के नेपाल दौरे को भारत की पड़ोसियों को प्राथमिकता देने की वाली नीति माना जा रहा है। नेपाल दौरे के बीच जनरल मनोज पांडे भारत और नेपाल के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर देंगे।

calender
05 September 2022, 08:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो