पाकिस्तान में फूटा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल के दोमों में 30 रुपये का उछाल

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की कि सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का अहम फैसला लिया है।

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की कि सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का अहम फैसला लिया है।

बता दें कि पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है। वहीं महंगाई और बढ़ती कीमतों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कई ट्वीट्स कर पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं भारतीय सरकार की तारीफ भी की।

पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई से हाहाकार है और अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे उछाल के बाद वहां दैनिक चीजों के दामों में भी बढ़ा असर देखने को मिल सकता है।

calender
27 May 2022, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो