कनाडा के एक हिंदू मंदिर के बाहर लगी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा बुधवार (13 जुलाई, 2022) को हमलावरों द्वारा तोड़ दी गई। भारत ने इस घटना को आपराधिक और घृणित करार दिया है, साथ ही यह भी कहा कि इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।
पुलिस का कहना है कि इसकी जांच हेट क्राइम (Hate Crime) के रूप में की जा रही है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को निशाना बनाए जाने का विरोध किया है।
इस मामले पर कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने टिप्पणी करते हुए मामले की निंदा की है। ओटावा स्थित भारतीय हाई कमिशन ने कहा, “भारतीय समुदाय को आतंकित करने के इरादे से किए गए इस हेट क्राइम से हम काफी दुखी हैं। इससे यहां के भारतीय समुदाय में चिंता और असुरक्षा बढ़ गई है। इस मामले में उचित जांच करने और आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए हमने कनाडा सरकार से बात की है।” First Updated : Thursday, 14 July 2022