भारत में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा आईएस का एक आतंकवादी रूस में पकड़ा गया है। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। आतंकी से पूछताछ करने पर पता चला कि आईएस के इस आतंकवादी ने भारत के सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता की हत्या के लिए खुद को विस्फोटक से उड़ाने की योजना बनाई हुई थी।
एफएसबी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी के रूस में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एजेंसी ने सक्रियता दिखाते हुए उस आतंकी को पकड़ लिया। आतंकी की पहचान न उजागर करते हुए एफएसबी के अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मध्य एशिया के एक देश का मूल निवासी है।
एफएसबी के अनुसार, इस आतंकी ने स्वीकार किया है कि उसने भारत के सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता की हत्या के लिए खुद को विस्फोटक से उड़ाने की योजना बनाई थी। आतंकी ने बताया कि इस्लामिक स्टेट भारत में हमले की साजिश रच रहा है। पकड़ा गया आतंकी सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम के जरिए आईएस से जुड़ा था।
बताया गया है कि आतंकी इस साल अप्रैल से जून तक तुर्की गणराज्य में था और यहीं रहते हुए उसे इस्लामिक स्टेट के दाएश आतंकवादी संगठन से जोड़ने के बाद आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद आईएस ने उसे भारत में भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता पर हमले की जिम्मेदारी दी गई। इसके लिए पहले उसे रूस भेजा गया और वहां से उसके भारत भेजने की व्यवस्था की गई थी। First Updated : Monday, 22 August 2022