इजराइलः बेंजामिन नेतन्याहू का दावा, फिर से संभालेंगे सत्ता की कमान, पार्टी जीत की ओर

इजराइल में हुए आम चुनाव के बाद बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वह एक बार फिर सत्ता की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों की मतगणना में उनकी लिकुड पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

इजराइल में हुए आम चुनाव के बाद बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वह एक बार फिर सत्ता की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों की मतगणना में उनकी लिकुड पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

दरअसल, इजराइल की राजनीति में पिछले चार से राजनीतिक गतिरोध जारी है। जिस कारण इजराइल में पिछले चार से भी कम समय में पांच बार चुनाव हो चुके है। बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। वहीं अब तक 70 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है।

अब तक हुई मतगणना के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया है कि दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लिकुड पार्टी ने इजराइली लोगों का विश्वास जीत लिया है और उनकी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

अगर नेतन्याहू का सरकार बनाने का दावा सही साबित होता है तो वे 18 महीने बार फिर से इजराइल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। बता दें कि नेतन्याहू 12 साल तक इजराइल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पिछले साल मध्यमार्गी लैपिड उदारवादियों, दक्षिणपंथियों और अरब पार्टी के गठबंधन ने लिकुड पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक चुनाव के अंतिम नतीजे सामने आ सकते है। माना जाता है कि इजराइल में 20 फीसदी अरब वोट निर्णायक भूमिका में है, लेकिन इस बार यह वोट तीन पार्टियों में बंट गए। जिसका फायदा नेतन्याहू और उनकी पार्टी को हुआ है।

calender
02 November 2022, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो