इजराइल ने लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर किया ऐतिहासिक समझौता

इजराइल ने मंगलवार को लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यह समझौता इज़राइल की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इजराइल ने मंगलवार को लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यह समझौता इज़राइल की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री येर लापिद ने मंगलवार को बताया कि इजराइल ने अमेरिका की मध्यस्थता में महीनों तक चली आ रही बातचीत के बाद पड़ोसी लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ समझौता है, क्योंकि दोनों देश एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन है।

हालांकि, समझौते को लेकर अभी भी कई कानूनी बाधाएं आ रही है। जिन्हें इज़राइल में चुनौती दिए जाने की संभावना जताई जा रहा है।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस समझौते को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह समझौता इज़राइल की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही इज़राइल की अर्थव्यवस्था को इससे काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता देश की उत्तरी सीमा में स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

बता दें कि साल 1948 में इज़राइल के अस्तित्व में आने के बाद से ही इजराइल और लेबनान के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद चलता आ रहा है। जानकारी के अनुसार, लेबनान और इजराइल भूमध्य सागर के लगभग 860 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा करते आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ ऊर्जा राजनयिक एमोस होचेस्टीन ने इस समझौते के लिए लेबनान के मुख्य डिप्टी स्पीकर एलिआस बोउ साब को सोमवार रात एक संशोधित प्रस्ताव भेजा था। रिपोर्ट में कहा गया कि एक साल पहले अमेरिका ने एमोस होचेस्टीन को दोनों देशों के बीच वार्ता करने और मध्यस्थ कराने के लिए नियुक्त किया था।

calender
11 October 2022, 09:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो