Japan: ओकिनावा में हिनामनोर तूफान की दस्तक, इलाको को खाली करने का दिया आदेश

जापान के ओकिनावा प्रांत में खतरनाक चक्रवाती तूफान हिनामनोर ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद यहां की तीन नगर पालिकाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के निवासियों से घर खाली कराने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए है।

जापान के ओकिनावा प्रांत में खतरनाक चक्रवाती तूफान हिनामनोर ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद यहां की तीन नगर पालिकाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के निवासियों से घर खाली कराने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार शाम को चक्रवाती तूफान के चलते ओकिनावा प्रांत के मियाकोजिमा और इशिगाकी में 3,000 से अधिक घरों की बिजली चली गई।

ओकिनावा प्रांत की तीन नगर पालिकाओं ने शनिवार को मियाकोजिमा, इशिगाकी और ताकेतोमी ने शनिवार को सभी निवासियों के लिए घर छोड़ने के आदेश जारी किए है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिणी प्रान्त में तेज हवाओं और उच्च लहरों की चेतावनी जारी की है।

इसके अलावा भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी के साथ-साथ जापान में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, तूफान के रविवार से सोमवार तक पूर्वी चीन सागर में उत्तर की ओर बढ़ने और मंगलवार को जापान के दक्षिण-पश्चिम में क्यूशू इलाके के पास पहुंचने की उम्मीद है।

calender
04 September 2022, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो