Joe Biden: बैंकिंग संकट पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो उठकर चले गए जो बाइडेन, बंद कर लिया गेट, देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों से बचकर भागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने को लेकर बैंकिंग संकट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पूछे गए थे। इस बीच बाइडेन सवालों को अनसुना कर उठकर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।

calender

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों से बचकर भागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने को लेकर बैंकिंग संकट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पूछे गए थे। इस बीच बाइडेन सवालों को अनसुना कर उठकर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।

सिलिकॉन वैली बैंक संकट अमेरिकी सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सोमवार को बैंकिंग संकट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं वे बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर चले गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर चले गए हो। इससे पहले चीन के स्पाई बैलून की घटना पर भी जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। उस दौरान भी जब बाइडेन से घटना को लेकर सवाल हुए थे, तब भी वह सवालों का बिना जवाब दिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर चले गए थे।

जो बाइडेन के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी आलोचना कर रहे है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस वीडियो को व्हाइट हाउस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो का 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। जब लोगों ने इस वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू की तो बाद में उनकी कमेंट्स को बंद कर दिया गया। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस में 'लचीली बैंकिंग व्यवस्था को बनाए रखने और ऐतिहासिक आर्थिक सुधार की रक्षा' विषय पर स्पीच दे रहे थे। स्पीच खत्म होने के बाद जो बाइडेन से पूछा गया कि "आप इस बारे (सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस) में अभी क्या जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? और क्या आप अमेरिकियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि आगे ऐसा नहीं होगा?" लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति इसका जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए। First Updated : Tuesday, 14 March 2023