किम जोंग उन ने अमेरिका को दी परमाणु हमले की धमकी
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका का हस्तक्षेप रास नहीं आ रहा है। अमेरिका की चेतावनी के बाद बावजूद लगातार मिसाइल का प्रक्षेपण करने वाले उत्तर कोरिया ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को परमाणु हमले की धमकी दी है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका का हस्तक्षेप रास नहीं आ रहा है। अमेरिका की चेतावनी के बाद बावजूद लगातार मिसाइल का प्रक्षेपण करने वाले उत्तर कोरिया ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को परमाणु हमले की धमकी दी है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले दिनों से लगातार बैलेस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण कर रहा है। यह मिसाइलें दक्षिण कोरिया की ओर तो दागी ही जाती थी, लेकिन पिछले दिनों जापान की ओर भी एक मिसाइल दागने का मामला सामने आया था।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ वार्ता की थी। इस दौरान अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी और साथ ही उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने एटमी हथियारों और अन्य सैन्य उपायों के जरिये दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को दोहराया था।
अमेरिका की धमकी के बाद उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी समुद्री तट की ओर एक बैलेस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण कर अमेरिका को चुनौती दी। इसके बाद किम जोंग उन ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ परमाणु परीक्षण का निरीक्षण किया। जिसके बाद किम जोंग उन ने अमेरिका व उसके सहयोगी देशों को परमाणु हमले की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि "उत्तर कोरिया अपने ऊपर आए किसी खतरे का जवाब परमाणु हथियारों से देगा।"