कोलंबिया में भूस्खलन से तीन की मौत, 20 से अधिक लापता

कोलंबिया में एक बार फिर भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे है। बचाव दल अधिकारियों के मुताबिक, बचाव दल एक बस और एक बाइक सवार लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जो भूस्खलन में फंस गए है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कोलंबिया में एक बार फिर भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे है। बचाव दल अधिकारियों के मुताबिक, बचाव दल एक बस और एक बाइक सवार लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जो भूस्खलन में फंस गए है।

बता दें कि अगस्त में शुरू हुई बारिश के कारण कोलंबिया पिछले करीब 40 सालों में मौसम की सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है। कोलंबिया में बारिश, भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में अभी तक करीब 270 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में एक बार फिर से भूस्खलन होने सूचना मिली है। जहां भूस्खलन ने एक सड़क को अपनी चपेट में ले लिया है। इस प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, 20 लोगों के इस भूस्खलन में फंसे होने की सूचना है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के बाद बचाव दल एक बस और एक मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश कर रहा है। बताया गया कि बस में करीब 25 यात्री सवार थे।

इस घटना के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बताया कि इस घटना में नौ लोगों को बाहर निकाल लिया है। जिसमें से तीन की मौत हो गई और 20 लोगों के लापता होने की खबर है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag