लिज ट्रस बनी ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री, क्वीन एलिजाबेथ ने दिलाई शपथ

लिज ट्रस ब्रिटेन की 56वीं और तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। मंगलवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 96 वर्षीय क्वीन की सेहत खराब होने के कारण यह कार्यक्रम लंदन के बकिंघम पैलेस में होने के बजाय स्कॉटलैंड में किया गया। क्योंकि एलिजाबेथ इस समय यहीं पर है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

लिज ट्रस ब्रिटेन की 56वीं और तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। मंगलवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 96 वर्षीय क्वीन की सेहत खराब होने के कारण यह कार्यक्रम लंदन के बकिंघम पैलेस में होने के बजाय स्कॉटलैंड में किया गया। क्योंकि एलिजाबेथ इस समय यहीं पर है।

खास बात यह है कि आज लिज ट्रस ने उन्हीं के सामने शपथ ग्रहण की है। जिनका विरोध उन्होंने साल 1994 में किया था। ट्रस ने क्वीन एलिजाबेथ के सामने शपथ ग्रहण की। साल 1994 में ट्रस ने उनका विरोध करते हुए कहा था कि मैं इस बात में यकीन नहीं रखती कि सिर्फ जन्म से कोई शासक बन सकता है।

द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को पीएम ट्रस के कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। कोरोना काल में ब्रिटेन को मुश्किल दौर से निकालने के लिए सुनक की दुनियाभर में तारीफ हुई थी। कैबिनेट के लिए लगभग सभी के नाम तय हो चुके है। बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादातर अश्वेत सांसदों के नाम है।

लिज ट्रस के शपथ समारोह से पहले बोरिस जॉनसन ने पीएम हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री अपना आखिरी भाषण दिया। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफ क्वीन एलिजाबेथ को सौंप दिया।

47 वर्षीय लिज ट्रस ने ऋषि सुनक 20 हजार 927 वोटों से हराया है। ट्रस की गिनती ब्रिटेन के फायरब्रांड नेता में होती है। सोमवार को चुनाव परिणाम आने के बाद लिज ने सुनक के बारे में कहा, मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी पार्टी में इतनी गहरी समझ वाले नेता हैं। परिवार और दोस्तों का भी शुक्रिया।

calender
06 September 2022, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो