मेक्सिकोः टेक्सास के माइग्रेशन सेंटर में लगी भीषण आग, 39 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तरी मेक्सिको के माइग्रेशन सेंटर में भीषण आग लगने से कम से कम 39 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए है।
सयुंक्त राज्य अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरी मेक्सिको में टेक्सास के एल पासो स्थित एक माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में भीषण आग लग गई है। इस घटना में 39 लोगों की जिंदा जलकर मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए है। बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर प्रवासियों को हिरासत में रखा जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिटेंशन सेंटर में आग लगने के बाद परिसर में चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर बाद कई लोगों ने जान गंवा दी।
जानकारी के मुताबिक, मेक्सिको अमेरिका से सटा देश है। यह दोनों देश कई हजार किलोमीटर का बॉर्डर साझा करते है। बताया जा है कि मेक्सिको से छिपकर अमेरिका जाने वाले लोगों को बॉर्डर के नजदीक स्थित माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात टेक्सास के एल पासो की सीम के पास एक डिटेंशन सेंटर में हुई। इस घटना में वहां मौजूद कई लोगों की जलने से मौत हो गई।
घटना के बाद दर्दनाक तस्वीरे सामने आई। इन तस्वीरों में एंबुलेस और वेन जले हुए कई लोगों को ले जाते हुए देखी गई। वहीं फायरब्रिगेड की टीम पीड़ितो को बचाने में लगी थी। जबकि दूसरी तरफ मृतकों के शवों को रखा गया था। देर रात इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि जिस समय मेक्सिको में रात होती है उस समय भारत और उसके पड़ोसी देशों में दिन होता है।
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आग से झुलसे कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर है। इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। बताया गया कि अमेरिका के डॉक्टरो की एक टीम भी इलाज के लिए पहुंची है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात यह घटना उस दौरान हुई, जब कुछ देर पहले ही 71 प्रवासियों को सेंटर में लाया गया था। मरने वालों में ज्यादातर वेनेजुएला के है।