मोदी-पुतिन की बातचीतः पीएम मोदी बोले- भारत और रूस के संबंध कई गुणा बढ़े
उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक का पहला राउंड समाप्त हो गया है। इस बैठक में एससीओ के सुधार और विस्तार, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक का पहला राउंड समाप्त हो गया है। इस बैठक में एससीओ के सुधार और विस्तार, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
शुक्रवार को एससीओ की बैठक से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ने कहा कि समस्याओं का समाधान जंग से नहीं निकलता है, बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। आप समस्याओं का हल निकाले।
उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन की मदद से हम यूक्रेन के शहरों से अपने छात्रों को सुरक्षित निकाल पाए। इसके लिए आप दोनों का आभार। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम शांति की ओर कैसे बढ़ें, हम दोनों देशों के संबंधों को इसलिए महत्व देते हैं क्योंकि पिछले कई दशकों से हम एकसाथ रहे है। पुरी दुनिया यह जानती है।
पीएम ने कहा कि हमारी दोस्ती को 22 साल हो गए और हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमारे संबंध और गहरे होंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल हुए। राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ मुलाकात की।
इस दौरान ईरान और उज्बेकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।