अमेरिका ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। गुरूवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य सचिव जेवियर बेसेरा ने आपातकाल की घोषणा की। अमेरिका में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बढ़ते मरीजों पर गंभीर चिंता जाहिर की है।
स्वास्थ्य सचिव जेवियर बेसेरा ने प्रेस वार्ता में कहा कि नागरिक मंकीपॉक्स को गंभीरता से लें। राष्ट्रपति द्वारा मंकीपॉक्स के प्रकोप से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी।
बुधवार तक अमेरिका में लगभग 7,000 मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राहत की बात यह है कि अमेरिका में इस बीमारी से अब तक कोई मौत नहीं हुई है। First Updated : Friday, 05 August 2022