मोरबी पुल हादसाः धर्मगुरू दलाई लामा ने हादसे पर जताया दुख

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। दलाई लामा ने मोरबी पुल इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे काफी दुखी है।

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। दलाई लामा ने मोरबी पुल इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे काफी दुखी है।

दलाई लामा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को पत्र लिखकर अपने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह उन परिवारों के प्रति संवेदना अपनी व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है।

दलाई लामा ने कहा कि जब प्रकार की घटनाएं और आपदा दक्षिण कोरिया में होती हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम सभी पर कोई आपदा आ गई है। धर्मगुरू ने कहा कि मुझे आशा है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रविवार शाम को हुआ हादसा

गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे। रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

बता दें कि यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया।

calender
31 October 2022, 09:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो