म्यांमार के लड़ाकू विमानों ने मिजोरम सीमा के पास फेंके बम, 3 लोगों की मौत, आखिर कौन था निशाने पर

म्‍यांमार-भारत बॉर्डर पर म्यांमार की सेना ने एयर स्‍ट्राइक की है। मंगलवार से सोशल मीडिया पर इस स्ट्राइक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। खबर है कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।

calender

म्‍यांमार-भारत बॉर्डर पर म्यांमार की सेना ने एयर स्‍ट्राइक की है। मंगलवार से सोशल मीडिया पर इस स्ट्राइक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। खबर है कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।

म्‍यांमार के लड़ाकू विमानों ने बीते बुधवार को विक्टोरिया कैंप पर बमबारी की है। यह कैंप भारत के राज्य मिजोरम की सीमा से सटा हुआ है। म्यांमार के लड़ाकू विमानों ने चिन नेशनल आर्मी (सीएनए) के हेडक्‍वार्ट्स को निशाना बनाते हुए हमला किया है। सीएनए म्यांमार का सबसे ताकतवर सशस्‍त्र संगठन बताया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हो गए है। मंगलवार से सोशल मीडिया पर इस हमले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर चलता है कि यह हमला कितना भयंकर रहा होगा। उसमें साफ देखा जा सकता है कि हमला कितना भयानक रहा होगा।

चिन नेशनल आर्मी ने बताया गया है कि यह हमला अंतरराष्‍ट्रीय सीमा रेखा के करीब मिजोरम-म्‍यांमार बॉर्डर पर म्‍यांमार में हुआ है। इस हमले में संगठन के फैमिली क्वार्ट्स का निशाना बनाया गया। इसके बाद सीएनए ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

विक्‍टोरिया कैंप के कमांडर ने बताया कि फाइटर जैट्स ने कैंप के अंदर पांच बम गिराए हैं। इस हमले में उन फैमिली क्‍वार्ट्स को निशाना बनाया है जहां पर संगठन के स्‍थानीय सशस्‍त्र सदस्‍य रहते हैं और उन्‍हें ट्रेनिंग दी जाती है। सीएनए ने इंटेलीजेंस के आधार पर मिली और हमलों की जानकारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है।  First Updated : Wednesday, 11 January 2023