नेपाल में हुए विमान हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यति एयरलाइंस की को-पायलट अंजू है। अंजू बहुत जल्द को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थी। 16 साल पहले अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी इसी एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी। वे भी उस दौरान को-पायलट के पद पर तैनात थे।
रविवार को नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर 72 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में अब तक 68 की मौत हो चुकी है। वहीं चार लोगों की तालाश जारी है। मरने वालों में पांच भारतीय भी शामिल हैं। यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई। खबर है कि अंजू जल्द ही को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थी। इस विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे। जबकि अंजू विमान में सह-पायलट के तौर पर थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन कमल केसी के पास विमान चलाने का करीब 35 वर्ष का अनुभव था। इससे पहले कैप्टन कमल केसी कई पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके थे। कैप्टन केसी के साथ अभ्यास करने वाले पायलट को सफल कैप्टन के रूप में जाना जाता था। इस हादसे में कैप्टन कमल केसी की भी जान चली गई और अंजू का को-पायलट से कैप्टन बनने का सपना भी अधूरा रह गया।
16 साल पहले 21 जून 2006 को अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी यति एयरलाइंस विमान हादसे में मौत हो गई थी। उस दौरान दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे। दीपक जिस विमान में सवार थे उसने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी और इस बीच विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार क्रू मेंबर और छह यात्रियों की मौत हुई थी। First Updated : Monday, 16 January 2023