Nepal plane crash: मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 68, विमान में सवार थे 72 लोग

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर 72 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए है। वहीं सेना भी मौके पर बचाव कार्य कर रही है। इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर 72 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए है। वहीं सेना भी मौके पर बचाव कार्य कर रही है। इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 72 लोग सवार थे। जिसमें से अब तक 68 लोगों के शव मिले है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

दरअसल, रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू से आ रहा एक पैसेंजर प्लेन पोखरा के पास जाकर क्रैश हो गया है। विमान ने सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और पोखरा के पर्वतीय क्षेत्र में जाकर विमान क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया।

इससे पहले नेपाल पुलिस ने 60 शवों को बरामद करने की जानकारी दी थी। जानकारी के मुताबिक इस विमान में पांच भारतीय भी सवार थे। नेपाल विमान दुर्घटना पर भारत में नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हम पहले ही अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। एयरलाइंस द्वारा साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विमान में 5 भारतीय थे, लेकिन विवरण अभी आना बाकी है।

यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शोक व्यक्त किया। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है।

calender
15 January 2023, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो