नेतन्याहू ने जीत के साथ इजरायल की सत्ता में की वापसी

इजराइल में हुए आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शानदार जीत के साथ फिर से इजरायल की सत्ता में वापसी की है। इस चुनावा में उन्होंने प्रधानमंत्री यायर लैपिड को हराया है। बेंजामिन नेतन्याहू सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे हैं।

इजराइल में हुए आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शानदार जीत के साथ फिर से इजरायल की सत्ता में वापसी की है। इस चुनावा में उन्होंने प्रधानमंत्री यायर लैपिड को हराया है। बेंजामिन नेतन्याहू सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे हैं।

इजरायल में हाल ही में हुए आम चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री यायर लैपिड को करारी हार मिली है। नेतन्याहू की पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री लैपिड के कार्यालय से बधाई संदेश जारी किया गया है। जिसमें सत्ता हस्तांतरण की बात कही गई है। बता दें कि नेतन्याहू इजरायल के अधिक समय तक प्रधानमंत्री रह चुके है। उन्होंने लगातार 12 सालों तक इजरायल की सत्ता पर शासन किया है। पिछले साल बहुमत नहीं होने के बाद उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

इजरायल में राष्ट्रीय चुनाव के करीब 91 फीसदी मतगणना के मुताबिक, गुरूवार को बेंजामिन नेतन्याहू और नीत दक्षिणपंथी गुट ने 120 सीटों में से 65 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया। जिसके बाद से ही नेतन्याहू की इजरायल की सत्ता में फिर से वापसी का रास्ता साफ हो गया।

केंद्रीय निर्वाचन समिति के आंकड़ों के मुताबिक, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 32 सीट, प्रधानमंत्री यायर लैपिड की येश अतीद को 24, रिलीजियस जियोनिज्म को 14, नेशनल यूनिटी को 12, शास को 11 और यूनाइटेड टोरा जुदाइस्म को आठ सीटों पर जीत मिली है।

बता दें इजरायल में पिछले कई चुनावों से किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा था। वहीं पिछली चार चुनाव में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहीं कारण है कि इजरायल में पिछले चार साल से भी कम समय में पांचवी बार आम चुनाव हुए। इस बार के चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।

calender
04 November 2022, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो