Nickel Nichols: हॉलीवुड अभिनेत्री निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की उम्र में निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की प्रसिद्वअदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने शनिवार रात को अभिनेत्री के निधन जानकारी दी।

हॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की प्रसिद्वअदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने शनिवार रात को अभिनेत्री के निधन जानकारी दी।

जॉनसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि इतने सालों से आकाश में चमकता एक सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा। उनका प्रकाश प्राचीन आकाशगंगाओं की तरह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए आनंद लेने और सीखने की प्रेरणा देता रहेगा।

निकेल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही और उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में अहम योगदान दिया था।

calender
01 August 2022, 05:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो