इस देश में चिकन से तीन गुना महंगी प्याज, एक किलो प्याज की कीमत 900 रुपए!

दुनिया भर के कई देशों इन दिनों बढ़ती मंहगाई के जूझ रहे है। कुछ देशों में खाद्य उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही है। फिलीपींस में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिस कारण लोग चोरी छिपे प्याज की तस्करी कर रहे है। बता दें कि फिलीपींस में प्याज, चिकन से भी तीन गुना मंहगी हो गई है।

calender

दुनिया भर के कई देशों इन दिनों बढ़ती मंहगाई के जूझ रहे है। कुछ देशों में खाद्य उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही है। फिलीपींस में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिस कारण लोग चोरी छिपे प्याज की तस्करी कर रहे है। बता दें कि फिलीपींस में प्याज, चिकन से भी तीन गुना मंहगी हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलीपींस में एक किलो प्याज 900 रुपए में बिक रही है। जबकि देश में एक किलो चिकन की कीमत 325 रुपए ही है। ऐसे हालत बन गए है कि देश में अब प्याज की तस्करी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चीन से तस्करी कर लाई गई प्याज की खेप को फिलीपींस के कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर ली थी। पकड़ी गई प्याज चीन से पेस्ट्री के डिब्बों में छिपाकर लाई गई थी।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी फिलीपींस के कस्टम अधिकारियों ने क्लोथिंग शिपमेंट में छिपाकर लाई जा रही प्याज की एक खेप जब्त की थी। पकड़ी गई प्याज की कीमत उस दौरान ढाई करोड़ रूपये बताई गई थी।

इन दिनों पाकिस्तान में बढ़ती ने आम जनता बेहाल है। देश में अनाज, गैस सिलेंडर (रसोई गैस) का संकट पैदा हो गया है। अपनी जान हथेली पर रखकर लोग आटा खरीद रहे है। पाकिस्तान में एक किलो आटा 150-160 रूपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है। वहीं प्याज की बात करें तो पाकिस्तान में प्याज 220 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। First Updated : Friday, 13 January 2023