पेशावर ब्लास्ट ने पाकिस्तान सरकार को दिखाया आईना, पाक रक्षा मंत्री को करनी पड़ी भारत की तारीफ

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों चौतरफा संकट से घिरा हुआ है, एक तरफ यहां की जनता भुखमरी और तंगहाली से मर रही है, तो वहीं ये देश अपने ही पैदा किए गए आतंकवाद से बुरी तहर परेशान है। गौरतलब है कि पकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले सैकड़ों लोग जहां मारे गए हैं तो वहीं 200 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे मस्जिद के अंदर हुए इस बेहद भयावह घटना ने वहां की सरकार को चेताने का काम किया है।

Yashodhara Virodai
Yashodhara Virodai

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan)इन दिनों चौतरफा संकट से घिरा हुआ है, एक तरफ यहां की जनता भुखमरी और तंगहाली से मर रही है, तो वहीं ये देश अपने ही पैदा किए गए आतंकवाद से बुरी तहर परेशान है। गौरतलब है कि पकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले सैकड़ों लोग जहां मारे गए हैं तो वहीं 200 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे मस्जिद के अंदर हुए इस बेहद भयावह घटना ने वहां की सरकार को चेताने का काम किया है।

पार रक्षामंत्री बोले- ऐसा तो भारत में कभी नहीं हुआ

दरअसल, पेशावर में मस्जिद में हुए ब्लास्ट ने पाकिस्तान सरकार को ये एहसास करा दिया है कि उनके शह से पनप रहा आतंकवाद अब उनके अपने मुल्क के लिए ही बड़ा खतरा बन रहा है। बता दें कि इस पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले के बाद दिए सार्वजनिक बयान में ये कहा है कि ‘जिस तरह हमारे देश में नमाजियों पर आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं वैसा तो भारत या इजायल में कभी भी श्रद्धालुओं के साथ नहीं होताहै, ऐस में अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का समय आ गया है, हमें अपने घर को सुधारने की जरूरत है।मालूम होकि ये बातें पाकिस्तान की संसद में रक्षा मंत्री ने मुल्क की हुक्मरानों के साथ आवाम को आतंक के संकट से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील में कही है।

तहरीक-ए-तालिबान ने ली है हमले की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि बीते सोमवार पाकिस्तान के पेशावर में स्थिति एक मस्जिद में दोपहर 1:40के लगभग आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में आम जनता के साथ पुलिस और सेना के कई अधिकारी मारे गए हैं। वहीं पेशावर में हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। दरअसल, धमाके के बाद तहरीक-ए-तालिबान के तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है कि उन्होने बीते साल हुए अपने नेता उमर खालिद खुरासनी की हत्या का बदला लिया है।

calender
01 February 2023, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो