Pakistan: इमरान खान महिला जज को धमकाने के मामले में आज हो सकते है गिरफ्तार, अरेस्ट करने हेलीकॉफ्टर से पहुंची पुलिस

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज इस्लामाबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंची थी, लेकिन इमरान की चुनावी रैली के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि इस्लामाबाद कोर्ट के निर्देशों के बाद किसी भी समय इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि इमरान खान के खिलाफ महिला जज को धमकाने के मामले में इस्लामाबाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज इस्लामाबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंची थी, लेकिन इमरान की चुनावी रैली के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि इस्लामाबाद कोर्ट के निर्देशों के बाद किसी भी समय इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि इमरान खान के खिलाफ महिला जज को धमकाने के मामले में इस्लामाबाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

इस्लामाबाद कोर्ट ने महिला जज को धमकी देने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। इसके बाद इमरान खान के आज गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है। इस्लामाबाद पुलिस उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने के बजाय जज के सामने छूट के लिए याचिका दायर की। इस याचिका में उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट की कार्रवाई में शामिल होने का अनुरोध किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल इमरान खान की पार्टी के नेता शाहबाज गिल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया थ। इसके बाद पुलिस ने अदालत में पीटीआई नेता शहबाज गिल की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। जिसे जज जेबा चौधरी ने मंजूरी दे दी थी। इसे लेकर इमरान खान ने एक रैली में कहा था कि जेबा जानती थी कि उनकी पार्टी के नेता को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने जमानत नहीं दी। इसके बाद इमरान ने जज जेबा को देख लेने की धमकी दे डाली। इसके बाद पूर्व पीएम इमरान खान पर आतंकवाद की धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

वहीं तोश खाना मामले में भी इमरान खान पर केस चल रहा है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 14 करोड़ रूपये के गिफ्त मिले थे, जिन्हें तोशाखाने में जमा कर दिया गया था, लेकिन बाद इमरान खान ने इन गिफ्त को सस्ते दामों में खरीद लिया था और फिर बाजार में महंगे दामों में बेच दिया  था। इस मामले को लेकर भी इमरान खान पर केस चल रहा है।

calender
14 March 2023, 01:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो