पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया है। इसके बाद अब इमरान खान इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इमरान खान के ऐलान के बाद अब शुक्रवार को लाहौर से आजादी मार्च की शुरू हो गया है। बड़ी तदाद में इमरान के समर्थन आजादी मार्च के लिए निकल पड़े है।
इससे पहले इमरान खान ने ऐलान किया था कि 28 अक्टूबर को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक मार्च करेंगे। इमरान ने इसे आजादी मार्च का नाम दिया है। इसके बाद गुरूवार को बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस दौरान पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने आजादी मार्च को लेकर इस्लामाबाद में सेना तैनात करने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान की सेना ने भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ को बर्दाश्त न करने की बात कह चुकी है।
इमरान खान ने कहा कि इस मार्च में लाहौर से ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोग आजादी मार्च में इस्लामाबाद पहुंचेंगे। इमरान खान ने दावा किया है कि यह आजादी मार्च पाकिस्तान के इतिहास में लोगों का सबसे बड़ा मार्च होगा।
उन्होंने दावा किया है कि इस मार्च से पाकिस्तान की दिशा तय होगी। इमरान खान ने कहा कि इस मार्च के जरिए वह जनता के हाथ में नेतृत्व का फैसला देना चाहते है। First Updated : Friday, 28 October 2022