Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, 10 पाक सैनिक घायल

उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर के हमले में कम से कम 10 पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर के हमले में कम से कम 10 पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि काफिला मिराली से जिला मुख्यालय मिरामशाह जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने एक वाहन के पास खुद को उड़ा लिया। हमला मिराली के खादी बाजार के पास किया गया।

उपायुक्त शाहिद अली खान ने काफिले पर आत्मघाती हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हमले में 15 जवान घायल हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बन्नू गैरीसन के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान जारी किया। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, निवासियों ने कहा कि, मिराली-मिरमशाह मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

calender
05 July 2022, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो