पाक हुआ और बेहाल! निचले स्तर पर पहुंची पाकिस्तानी करेंसी की कीमत अब एक डॉलर के मुकाबले हुई इतनी कम

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हाल दिन पर दिन और बुरे होते जा रहा हैं, यहां विदेशी मुद्रा भंडार जहां पहले ही खत्म हो चुका है तो वहीं देश की करेंसी में भी भारी गिरावट आती जा रही है। बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तानी रूपया अपने गिरकर अपने निचले स्तर तक पहुंच गया है, जहां अब एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत 255 रूपए हो चुकी है।

calender

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हाल दिन पर दिन और बुरे होते जा रहा हैं, यहां विदेशी मुद्रा भंडार जहां पहले ही खत्म हो चुका है तो वहीं देश की करेंसी में भी भारी गिरावट आती जा रही है। बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तानी रूपया अपने गिरकर अपने निचले स्तर तक पहुंच गया है, जहां अब एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत 255 रूपए हो चुकी है।

पाकिस्तानी रूपया पहुंचा रिकॉर्ड निचले स्तर पर

गौरतलब है कि पाकिस्तान करेंसी बीते दिनों में काफी गोते लगा रहा है, जहां हर रोज डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत गर्त में जाती दिख रही है। मालूम होकि बीते बुधवार, 25 जनवरी को पाकिस्तानी करेंसी 230 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, वहीं गुरुवार को बाजार के खुलने के साथ ही इसमें भारी गिरावट आई और फिर एक डॉलर के मुकाबले यह 255 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ पहुंचा।

पाकिस्तानी करेंसी में गिरावट की ये है वजह

अब अगर बात करें पाकिस्तानी करेंसी के कीमत में गिरावट की  तो दरअसल, बर्बादी के कगार पहुंचा पाकिस्तान दूसरे देशों से सहयोग और इंटरनेशनल एजेंसियों से राहत कोष की लगातार मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज के एवेज में उसके कठिन शर्तों को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका पाकिस्तानी रूपए पर घातक असर हुआ है और वो अब तक के अपने निम्नतम स्तर पर आ पहुंचा है।

देश के निर्यात पर भी गहरा रहा है संकट

बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने के साथ और देशी मुद्रा के संकट के बीच यहां का निर्यात भी बुरे दौर से गुजर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में काम कर रही विदेशी शिपिंग कंपनियां भी यहां से अपनी सेवाएं बंद करने जा रही हैं। ऐसे में जल्द ही देश का निर्यात व्यापार भी समाप्ति के कगार पर है। First Updated : Friday, 27 January 2023