पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ हुए सरेआम ज़लील,जानिए किसने सुनाई खूब खरी-खोटी?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इल्‍यास के बीच सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान तीखी बहस हो गई। पीओके में एक बिजली प्‍लांट कार्यक्रम में शहबाज शरीफ के भाषण के बीच विवाद हो गया। तनवीर इल्‍यास ने कश्‍मीरियों के बलिदान का जिक्र नहीं करने पर शहबाज शरीफ को जमकर सुनाया। इसके बाद शरीफ वहां से भाग निकले।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इल्‍यास के बीच सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान तीखी बहस हो गई। पीओके में एक बिजली प्‍लांट कार्यक्रम में शहबाज शरीफ के भाषण के बीच विवाद हो गया। तनवीर इल्‍यास ने कश्‍मीरियों के बलिदान का जिक्र नहीं करने पर शहबाज शरीफ को जमकर सुनाया। इसके बाद शरीफ वहां से भाग निकले।

इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोमवार को पीओके के मंगला डैम हाइड्रोइलेक्‍ट्र‍िक पॉवर प्‍लांट के कार्यक्रम में शहबाज शरीफ अपना भाषण दे रहे थे, तभी यह विवाद हो गया। पीओके के कथित प्रधानमंत्री तनवीर इल्‍यास ने शहबाज शरीफ को कश्‍मीर के लोगों के बलिदान का जिक्र नहीं करने पर सुनाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और शरीफ तुरंत अपना भाषण खत्म कर वहां से भाग निकले।

 

वायरल वीडियों में शहबाज शरीफ तनवीर इल्‍यास कह रहे है कि कश्‍मीर के लिए कृपया मुझे सुनिए। मैं आपसे बात करूंगा। कृपया बैठ जाइए। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, तनवीर इल्‍यास के सवालों से घबराए पीएम शरीफ ने कुछ ही सेकंड में अपना भाषण खत्म कर दिया और कार्यक्रम से भाग निकले। बता दें कि इससे पहले शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में पूर्व पीएम इमरान खान की आलोचना की थी।

शहबाज शरीफ के कार्यक्रम से भाग जाने के बाद तनवीर इल्‍यास ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने शहबाज शरीफ के इस कार्यक्रम को लेकर न तो कोई सूचना दी और न ही इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति ली।

वहीं पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक, तनवीर इल्‍यास ने फिर एक बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कश्‍मीर‍ियों के मुद्दों को उठाना चाहा था, लेकिन इस बार भी उन्‍हें सफलता नहीं मिली। बता दें कि तनवीर इल्‍यास इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता हैं और शहबाज शरीफ के विरोधी है।

calender
06 December 2022, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो