पूर्वी ईरान में पटरी से उतरी ट्रेन , 10 लोगों की मौत, 50 अन्य घायल

पूर्वी ईरान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पूर्वी ईरान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। ताबास शहर के पास तड़के अंधेरे में ट्रेन के सात में से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एम्बुलेंस और तीन हेलीकॉप्टर में बचाव दल को सुदूर इलाके में भेजा जा रहा है। 

आपको बता दे कि हादसा राजधानी तेहरान के लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में ताबास में हुआ। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ईरान में 2004 में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें तेल, उर्वरक, सल्फर और कपास ले जा रही एक ट्रेन नेशाबुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें करीब 320 लोग मारे गए थे और 460 अन्य लोग घायल हुए थे। वहीं, पांच गांवों को भारी नुकसान पहुंचा था।

calender
08 June 2022, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो