बांग्लादेश में सड़को पर उतरे लोग, पीएम हसीना के इस्तीफे की मांग
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़को पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के हजारों समर्थकों ने शनिवार को राजधानी ढाका में एक विशाल रैली की। इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश में आम चुनाव कराने की मांग की।
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़को पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के हजारों समर्थकों ने शनिवार को राजधानी ढाका में एक विशाल रैली की। इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश में आम चुनाव कराने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, बीएनपी के सात सांसदों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के विरोध में अपने-अपने इस्तीफे की घोषणा की है। शनिवार को बीएनपी के नेताओं ढाका में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शेख हसीना वोट चोर है के नारे लगाए। वहीं सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के समर्थक में जुलूस निकाला।
रैली को संबोधित करते हुए बीएनपी सांसद रुमिन फरहाना ने कहा कि पार्टी के फैसले के अनुरूप सांसद बने थे, लेकिन अब रहने या छोड़ने में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने अपना इस्तीफा पहले ही संसद सचिवालय को ईमेल कर दिया है।
फरहाना ने मौजूदा सरकार पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं पर अत्याचार करके, लोगों को जबरन गायब करके और भ्रष्टाचार के दम पर बनाई गई है।