आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर कराची तक बिजली गुल
आर्थिक संकट झेल रही पाकिस्तान की दिक्कते रूकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों बिजली गुल रही। देश के 22 जिलों में बिजली का सफ्लाई रूक गई है।
आर्थिक संकट झेल रही पाकिस्तान की दिक्कते रूकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों बिजली गुल रही। देश के 22 जिलों में बिजली का सफ्लाई रूक गई है। पाकिस्तान इस समय अधेरे में डूब चुका है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है: ऊर्जा मंत्रालय, पाकिस्तान सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023
पाकिस्तान सरकार की और से ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के 22 जिलों सहति क्वेट, इस्लामाबाद लाहौर और कराची और मुल्तान जैसे कई क्षेत्रों के शहरों बिजली की कटौती हुई है। लाहौर में मॉल रोड, कनाड रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजजी कटौली के संकट से परेशान है। आधिकारियों ने कहा कि इस मामले की पूर्ण रूप से जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ट्रांसमिशन लाइनों में कुछ तकनीकी खराबी के चलते सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली गुल हो गई है।
There are reports of multiple outages from different parts of the city. We are investigating the issue and will keep this space posted.
— Imran Rana, Spokesperson, K-Electric (@imranrana21) January 23, 2023
पाकिस्तान इसी साल नया ऊर्जा प्लान लेकर आया है। पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़ा पावर कट हुआ था। जिससेस कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही थी।