प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के निर्माताः राज्यमंत्री चंद्रशेखर

दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री चंद्रशेखर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का निर्माता बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक कोरोना महामारी को अवसर में बदला है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री चंद्रशेखर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का निर्माता बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक कोरोना महामारी को अवसर में बदला है।

शनिवार को दुबई में एनआईडी फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने "प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए उन्हें नए भारत का निर्माता बताया है।" उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने कोरोना वैश्विक महामारी को अवसर में बदला है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व ने पिछले आठ वर्षों में भारत के कई क्षेत्रों में बदल दिया है।" इस दौरान चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री मोदी के शासन पर आधारित दो पुस्तकें लॉन्च की। जारी की गई पुस्तकें 'मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी एंड हार्टफेल्ट - द लिगेसी ऑफ फेथ' है।

इस दौरान दुबई के शेख मोहम्मद बिन, मकतूम बिन जुम्मा अल-मकतूम, एमबीएम ग्रुप के अध्यक्ष, रॉयल फैमिली, सतनाम सिंह, चीफ संरक्षक एनआईडी फाउंडेशन और चांसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, सरदार एसपीएस ओबेरॉय और प्रो हिमानी सूद साहित अन्य मौजूद रहे।

calender
07 November 2022, 07:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो