प्रधानमंत्री सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट आया नेगेटिव, पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हाल ही में उनका डांस पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था। उन पर नशा करने का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों को लेकर मारिन ने कहा, मैंने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। मैं चाहती हूं कि लोग बिना सबूत के कोई दावा न करें।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हाल ही में उनका डांस पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था। उन पर नशा करने का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों को लेकर मारिन ने कहा, मैंने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। मैं चाहती हूं कि लोग बिना सबूत के कोई दावा न करें।

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 19 अगस्त 2022 को ड्रग्स टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वायरल हो रहे वीडियो पर 36 वर्षीय सना मारिन ने कहा, मैं अपनी निजी पार्टी में गई थी, लेकिन वीडियो को सार्वजनिक कर दिया गया। ये बात मुझे परेशान कर रही है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैंने कभी ड्रग का सेवन नहीं किया। मैंने बस पार्टी में शराब पी थी।

पीएम सना मारिन ने आगे कहा कि मुझे अपना खाली समय उसी तरह बिताने का अधिकार है, जैसा कि मेरी उम्र के लोग अपने फ्री टाइम में करते हैं। मारिन ने कहा, मेरी एक पारिवारिक जिंदगी है। मेरे दोस्त भी हैं, जिनके साथ मैं समय बिता सकती हूं। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है।

मारिन दुनिया के सबसे युवा नेताओं में से एक है। उन्होंने 2019 में यह पदभार संभाला था, तब वह 34 साल की थी। वह फिनिश इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाली पहली नेता है।

calender
23 August 2022, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो