Prince Charles ने जुबली कॉन्सर्ट में महारानी Elizabeth को किया सम्मानित

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह के तीसरे दिन शनिवार को बकिंघम

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह के तीसरे दिन शनिवार को बकिंघम पैलेस के पास एक विशेष कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स और उनके बेटे प्रिंस विलियम ने महारानी को सम्मानित किया।

इस दौरान ‘पार्टी एट द पैलेस’ समारोह में करीब 22,000 लोग एकत्र हुए, जिनके सामने डायना रॉस, रॉक बैंड क्वीन, डुरान डुरान, एलिसिया कीज और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी। महारानी एजिलाबेथ (96) समारोह में शामिल नहीं हुई, लेकिन रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्हें ‘पैंडिंगटन बीयर’ के एनिमेटेड संस्करण के साथ देखकर लोग खुश हो गए।

चार्ल्स ने अपने भाषण की शुरुआत में महारानी को ‘‘महामहिम, मां’’ के रूप में संबोधित किया और फिर ‘‘आजीवन निस्वार्थ सेवा’’ करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। महारानी के सबसे बड़े पुत्र प्रिंस चार्ल्स ने बताया कि एलिजाबेथ ने किन नेताओं से मुलाकात की है और उनके शासनकाल में उन्हें शीत युद्ध की शुरुआत से लेकर सूचना के युग तक असीमित राजकीय पत्र मिले हैं। उन्होंने तेजी से बदलती इस दुनिया में ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल को एकजुट करते हुए ‘स्थिरता के प्रतीक’ के रूप में अपनी मां की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

चार्ल्स ने कहा, ‘‘आपने हमसे मुलाकात की और हमसे बात की। आप हमारे साथ हंसी और रोईं और सबसे जरूरी बात, आप इन 70 साल में हमारे साथ रहीं। आपने अपने पूरे जीवन में सेवा करने का संकल्प लिया, जिसे आप अब भी निभा रही हैं, इसी लिए हम यहां हैं, इसी लिए हम आज रात जश्न मना रहे हैं।’’

महारानी स्वास्थ्य संबंधी कारणों से बृहस्पतिवार से समारोहों में शामिल नहीं हो पाई हैं, लेकिन इसके बावजूद भीड़ ने कॉन्सर्ट का खूब आनंद लिया। महारानी ने शनिवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भी शिरकत नहीं की। उनकी बेटी राजकुमारी ऐनी ने उनका प्रतिनिधित्व किया। राजकुमारी शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ रॉयल बॉक्स में नजर आईं।

calender
05 June 2022, 02:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो