Rishi Sunak: पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को कुत्ता टहलाना पड़ा भारी, पुलिस ने याद दिलाया ये नियम

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को लंदन के एक पार्क में कुत्ता टहलाना भारी पड़ गया। ऋषि सुनक पत्नी के साथ कुत्ते को लेकर पार्क में घूम रहे थे। उस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उनकी जमकर क्लास लगा दी और उन्हें नियमों के बारे में याद दिलाया।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को लंदन के एक पार्क में कुत्ता टहलाना भारी पड़ गया। ऋषि सुनक पत्नी के साथ कुत्ते को लेकर पार्क में घूम रहे थे। उस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उनकी जमकर क्लास लगा दी और उन्हें नियमों के बारे में याद दिलाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सामने नई मुसीबत आ गई है। सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में अपने डॉग नोवा को बिना चेन के घूमा रहे थे। इस बीच पुलिस ने दोनों को पार्क के नियम याद दिलाए और डॉग को को तुरंत चेन से बाधंने के लिए कहा गया। दरअसल, इस पार्क में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि यहां वन्यजीवों को घुमाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है।

वहीं टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में ऋषि सुनक डॉग नोवा को बिना चेन के घुमाते हुए देखा जा रहा है। पुलिस को देखकर डॉग भौंकने लगता है। पुलिस ने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय वहां मौजूद एक अधिकारी ने उनके बात की और उन्हें नियमों की याद दिलाई। इसके बाद डॉग को चेन से बांधा गया। इस मामले को लेकर ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रट में रहते हैं। उनका पालतू कुत्ता नोवा भी यहीं पर उनके साथ रहता है।

इससे पहले कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर ऋषि सुनक का चालान कट चुका है। जनवरी में ऋषि सुनक ने अपनी कार में देश के लिए 100 से अधिक परियोजनाओं को फंड देने के लिए सरकार की नई घोषणाओं के बारे में एक वीडियो बनाया था। बिना सीट बेल्ट के चलती कार में सुनक ने यह वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने ऋषि सुनक के खिलाफ एक्शन लिया था। इसके बाद सुनक ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने पीएम सुनक पर करीब 100 पाउंड का जुर्माना लगाया था।

calender
15 March 2023, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो