ऋषि सुनक ने गो पूजन कर मांगा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने आखिरी दौर चल रहा है। इस बीच भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने गोपूजा कर अब प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा है। ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ गोपूजा की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने आखिरी दौर चल रहा है। इस बीच भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने गोपूजा कर अब प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा है। ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ गोपूजा की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे चुके सुनक अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में है। जिसमें उनका सीधा मुकाबला ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से है।

बता दें कि सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी पांच सितंबर को अंतिम रूप से नए नेता का चुनाव करेगी। सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट पाने की भरपूर कोशिश कर रहे है। ब्रिटेन में सुनक को भारतवंशियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इससे पहले सुनक ने जन्माष्टमी पर लंदन के एक मंदिर में श्रीकृष्ण की पूजा का फोटो ट्वीट किया था।

 

इसके बाद अब सुनक के समर्थकों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे अपनी पत्नी अक्षता के साथ गाय की पूजा करते नजर आ रहे हैं। सुनक के समर्थकों ने लिखा है, ऋषि सुनक उस परंपरा का पालन कर रहे हैं, जिसमें गाय व बछड़े की पूजा करके मन्नत मांगी जाती है। वायरल वीडियो में सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ गाय की आरती करते हुए दिख रहे हैं।

calender
26 August 2022, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो