रूसः नौसेना में जल्‍द शामिल होगी घातक हाइपरसोनिक जिरकान क्रुज मिसाइल

रूसी नौसेना को कुछ ही समय में दुनिया की घातक हाइपरसोनिक जिरकान क्रुज मिसाइल मिल जाएगी। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रूस के नेवी दिवस पर इसका खुलासा किया है। यह मिसाइल रूस के लिए बेहद खास होगी और इसके आगे दुनिया की कोई भी अन्य मिसाइल नहीं टिक पाएगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रूसी नौसेना को कुछ ही समय में दुनिया की घातक हाइपरसोनिक जिरकान क्रुज मिसाइल मिल जाएगी। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रूस के नेवी दिवस पर इसका खुलासा किया है। यह मिसाइल रूस के लिए बेहद खास होगी और इसके आगे दुनिया की कोई भी अन्य मिसाइल नहीं टिक पाएगी। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज रफ्तार है। यह मिसाइल 9 मैक की गति से दुश्‍मन पर सीधा हमला करेगी।

नौसेना दिवय पर राष्‍ट्रपति पुतिन ने अपने संदेश में यूक्रेन और अमेरिका नाम लिए बगैर दोनों देशों को अपनी ताकत का अंदाजा जरूर करवाया है। पुतिन के हाइपरसोनिक मिसाइल को लेकर दिए बयान के बाद क्रेमलिन के चीफ ने कहा कि ये मिसाइल दुनिया की दूसरी मिसाइलों से अलग होगी। इसके लिए रूस ने नए नेवी डाक्‍टरिन को साइन किया है।

हालांकि इसमें क्‍या है ये अब तक सामने नहीं आया है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल की तैनाती सबसे पहले रूसी नौसेना के युद्धपोत पर की जाएगी। इससे न केवल रूस की ताकत बढ़ेगी बल्कि विश्‍व में रूस का रुतबा भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा ये दुश्‍मन को अपने हमले से चौंका देगी।

मिसाइल की स्‍पीड इतनी अधिक होगी कि कोई दूसरी मिसाइल इसका मुकाबला नहीं कर सकेगी। रूस ने कहा है कि ये उन सभी को संप्रभुता और हमारी आजादी को आंख दिखाते हैं उनके लिए एक चेतावनी होगी। बता दें कि आवाज की रफ्तार से करीब 9 गुना तेजी से दूरी तय करने वाली इस हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्‍ट पिछले वर्ष रूस ने अपने युद्धपोत और सबमरीन से किया था। ये दोनों ही टेस्‍ट पूरी तरह से सफल रहे थे।

calender
31 July 2022, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो