Russia Ukraine War: यूक्रेन के बूचा में नरसंहार पर रूस की घेराबंदी

UNHRC से सस्पेंड करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर आज हो सकती है वोटिंग

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 41वां दिन है। यूक्रेन के कई शहरों को रूसी फौज ने खंडहर बना दिया है। बूचा, मारियूपोल, खारकीव, इरपिन जैसे शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। यूक्रेनी शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल दाग रहे हैं, रूस के फाइटर भी एक्शन में हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने खुद कब्रिस्तान बन चुके शहर का जायजा लिया है। रूसी सेना के भीषण हमलों से 'कब्रिस्‍तान' में बदल चुके यूक्रेन के बूचा शहर का हाल देख राष्‍ट्रपति वोलोदमयर जेलेंस्‍की भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए। उन्‍होंने कहा कि बात करना भी बहुत मुश्किल है।

बूचा शहर में 400 से ज्‍यादा लाशें मिली हैं और रूसी सेना पर आरोप है कि उसने आम नागरिकों की हत्‍या कर दी, महिलाओं के साथ बलात्‍कार किया और बड़ी संख्‍या में आम लोगों के शवों को सामूहिक कब्रों में दफन कर दिया। जेलेंस्‍की ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि रूसी सैनिकों की ओर से देश की जमीन पर किया गया ऐसा युद्धापराध धरती पर आखिरी हो। राजधानी कीव के पश्चिमोत्‍तर में स्थित बूचा शहर से रूसी सेना के जाने के बाद भयानक तस्‍वीरें सामने आई हैं।

इसमें आम नागरिकों के शव सड़कों पर हर तरफ बिखरे हुए हैं। सड़कें एक तरह से खुली कब्रिस्‍तान में बदल गई हैं। इन लाशों को देखकर लग रहा है कि रूसी सैनिकों ने बूचा के लोगों को मारने से पहले उन्‍हें यातनाएं भी दीं हैं। कई लोगों के शरीर पर गंभीर घाव हैं और उनके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कई आम लोगों को बेहद करीब से गोली मारी गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बूचा का दौरा कर रूस पर हमले की बौछार कर दी. उन्होंने रूस को युद्ध अपराध का दोषी बताया।

इस बीच यूक्रेन के बूचा शहर नरसंहार पर रूस की चौतरफा बड़ी घेराबंदी की जा रही है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को सस्पेंड करने के अमेरिका के प्रस्ताव को लेकर आज वोटिंग हो सकती है. बूचा शहर में भीषण नरसंहार और शवों के ढेर मिलने की खबर के बाद अमेरिका समेत कई देशों ने रूस की कड़ी आलोचना की है.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बूचा में हत्याओं के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा लगाने की मांग की है।

बाइडेन ने कहा कि वह यूक्रेन में अत्याचारों के बाद बाद रूस पर और पाबंदियों की मांग करेंगे. बाइडेन ने कहा कि बूचा में क्या हुआ. ये सभी ने देखा. पुतिन युद्ध अपराधी हैं. बता दें कि बाइडेन की यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बूचा और कीव के दौरे के बाद आई है. बाइडेन ने पुतिन को क्रूर बताया. साथ ही कहा कि हमें सारे सबूत एकत्र करने होंगे ताकि वास्तविक युद्ध अपराधी की जांच हो सके. उन्होंने कहा कि बूचा में जो हो रहा है वो अपमानजनक है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद से रूस का निलंबन चाहता है, क्योंकि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं. थॉमस-ग्रीनफील्ड ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बूचा शहर में आम लोगों के खिलाफ हिंसा के बारे में आई खबर के मद्देनजर मानवाधिकार परिषद में रूस से उसकी सीट छीनने की वकालत की। यूक्रेन में निर्दोष नागरिकों के खिलाफ सामूहिक हिंसा की खबरें सामने आने के बाद रूस के खिलाफ काफी आक्रोश जताया जा रहा है।

रूसी सैनिकों पर बूचा के कब्जे के दौरान करीब सैकड़ों नागरिकों की हत्या करने का आरोप है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया पर शवों की तस्वीरें पोस्ट की थी और रूसी सैनिकों को कसाई तक बताया था. सैटेलाइट इमेज में बूचा में खोदी गई एक सामूहिक कब्र भी दिखाई दे रही है. रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि उसके सैनिकों पर लगाए जा रहे आरोप सही नहीं हैं।

बता दें कि 40 दिन पहले तक यूक्रेन पूर्वी यूरोप के सबसे खूबसूरत देश में से एक था. लेकिन आज यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो चुका है. शायद ही ऐसा कोई शहर बचा हो जहां जंग के निशान न दिख रहे हों। जो यूक्रेन 40 दिन पहले तक हरा-भरा नजर आता था अब वो पूरी तरह से तबाह हो चुका है। बीते 40 दिन में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा है जब यूक्रेन के किसी शहर में तबाही न मची हो।

calender
05 April 2022, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो