रूस यूक्रेन युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को हुए रूसी हमले के एक दिन बाद सोमवार को रूस ने एक बार फिर से क्रेमेंचुक शहर के एक शॉपिंग सेंटर को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया है। इस हमले की पुष्टि यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने की।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय वहां पर 1000 से ज्यादा लोग थे। हालांकि उन्होंने मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि पीड़ितों की संख्या का अनुमान लगा पाना असंभव है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस हमले में करीब 10 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे है।
जेलेंस्की ने कहा कि रूस से किसी तरह की दयालुता या मानवता की उम्मीद करना बेमानी है। शहर के मेयर विताली मेलेत्स्की ने कहा, इस हमले में कई लोगों की मौतें हुई हैं और काफी लोग घायल है, लेकिन उन्होंने भी मरने वालों का आंकड़ा नहीं बताया है।
वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक सलाहकार ने कहा कि रूस ने इसलिए शॉपिंग सेंटर पर हमला किया, क्योंकि वह लोगों को मारना चाहता है। उन्होंने कहा कि, अगर उसका इरादा लोगों को मारने का नहीं था तो फिर दिन के ऐसे वक्त जबकि वहां पर लोगों की भारी भीड़ थी, मिसाइल दागने की क्या जरूरत थी।
बता दें कि रूस के हमले से पहले क्रेमेंचुक यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक शहर हुआ करता था। यहां पर यूक्रेन की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। जिसमें घटना की तस्तीव साफ साफ देखी जा सकती है। First Updated : Tuesday, 28 June 2022