Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, नौ लोगों की मौत, कई इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट

यूक्रेन पर रूसी हमले को एक साल होने वाला है, लेकिन दोनों देशों के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच रूस ने फिर से यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए है। रूस ने यूक्रेन पर कई मिसाइलें दागी है। इसके बाद यूक्रेन के कई इलाकों में ब्लैकआउट और इमरजेंसी के हालात बन गए है।

calender

यूक्रेन पर रूसी हमले को एक साल होने वाला है, लेकिन दोनों देशों के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच रूस ने फिर से यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए है। रूस ने यूक्रेन पर कई मिसाइलें दागी है। इसके बाद यूक्रेन के कई इलाकों में ब्लैकआउट और इमरजेंसी के हालात बन गए है।

रूस ने यूक्रेन पर फिर से हवाई हमले तेज कर दिए है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन के कई इलाकों में मिसाइलें दाग रही है। जबकि यूक्रेन के कई इलाकों में रूसी सैनिक गोलाबारी भी कर रहे है। यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर डिन्प्रो में रूसी मिसाइल हमले में नौ मंजिला अपार्टमेंट का एक बड़ा हिस्सा तहस नहस हो गया। इस हमले में नौ लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है।

वहीं रूसी हमलों के चलते यूक्रेन के कई इलाकों में आपातकाल और ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो गई। क्योंकि रूसी सैनिक यूक्रेन के पावर स्टेशनों को भी निशाना बना रहे हैं।

रूसी हमलों के बाद यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि "ताजा रूसी हमलों के कारण शनिवार को यूक्रेन के अधिकांश इलाकों में आपातकालीन ब्लैकआउट लागू किया गया। आज दुश्मन ने देश की ऊर्जा उत्पादन सुविधाओं और पावर ग्रिड पर फिर से हमला किया।" ऊर्जा मंत्री ने बताया कि "खार्किव, ल्वीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, जापोरिज्जिया, विन्नित्सिया और कीव क्षेत्रों में हमले हुए हैं।"

वहीं यूक्रेन के ऊर्जा ऑपरेटर उक्रेनर्गो ने कहा कि "रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर मिसाइलों से हमला किया है। इसके बाद कई क्षेत्रों में इमरजेंसी ब्लैकआउट शुरू किए गए। खारकीव और ल्वीव की स्थिति ज्यादा खराब है। कई इलाकों में हमले के बाद बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है।" First Updated : Sunday, 15 January 2023