Russia-Ukraine war: जेलेंस्की ने कहा-यूक्रेन में ब्लैक आउट के लिए रूस जिम्मेदार

रूस यूक्रेन युद्ध को छह माह से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच यूक्रेन के हजारों सैनिक मारे गए और भारी नुसकसान हुआ है। वहीं इस युद्ध में रूस के भी काफी सैनिक मारे गए। फिलहाल अभी दोनों देशों ने युद्ध रोकने के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिए है।

रूस यूक्रेन युद्ध को छह माह से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच यूक्रेन के हजारों सैनिक मारे गए और भारी नुसकसान हुआ है। वहीं इस युद्ध में रूस के भी काफी सैनिक मारे गए। फिलहाल अभी दोनों देशों ने युद्ध रोकने के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिए है।

यूक्रेन में ब्लैक आउट को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में ब्लैक आउट के लिए रूस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि रूस का इरादा जवाबी हमले का बदला लेने के लिए बिजली कटौती कर लोगों को रोशनी और गर्मी से वंचित करना है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में रूप पर नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करके आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट से खार्किव सहित पूर्वी क्षेत्रों में करीब 90 लाख लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव का कहना है कि नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूसी सेना के हमले से शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा सूमी क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि अकेले एक जिले में 130 से अधिक बस्तियां बिजली के बिना रह रही है। रूसी हमले में पूर्वी यूक्रेन के शहर पोक्रोव्स्क में कई जगहों पर हुए हमले में सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और कई लोग मारे गए हैं।

दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको के मुताबिक, शनिवार रात और रविवार की सुबह पोक्रोव्स्क शहर पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले हुए। उन्होंने कहा कि अकेले शनिवार को शहर में करीब दस लोग मारे गए। किरिलेंको ने कहा कि यह हमला तब हुआ जब यूक्रेन खार्किव क्षेत्र में उत्तर की ओर जवाबी कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ा और रूसी सेना को प्रमुख क्षेत्रों में पीछे धकेल दिया।

calender
12 September 2022, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो