एस जयशंकर कल सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर कल यानी की शनिवार को सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान जयशंकर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर कल यानी की शनिवार को सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान जयशंकर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
इस दौरान एस जयशंकर भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की रूपरेखा के तहत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग (पीएसएससी) समिति की पहली मंत्री स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।बैठक के सह-अध्यक्ष सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान अल सऊद होंगे। इस बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और पीएसएससी समिति के चार संयुक्त कार्यकारी समूहों राजनीतिक एवं दूतावास, कानून एवं सुरक्षा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक और रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति की प्रगति पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में इन समूहों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई हैं। दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र, जी20 और जीसीसी में अपने सहयोग समेत परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ समेत सऊदी अरब कई शीर्ष व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर व्यापक चर्चा करेंगे।
एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री पहली बार सऊदी अरब की यात्रा कर रहे है। इस दौरान वे भारतीय समुदाय के लोगों से भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-सऊदी अरब के संबंध पिछले कुछ वर्षों में राजनीति, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक तथा रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं।