पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को संभालेगा सऊदी, एक अरब डॉलर के निवेश की बनाई योजना

पाकिस्तान की बदहाल होती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सऊदी अरब एक अरब डॉलर के निवेश की योजना को लेकर आगे आया है। इससे पहले सऊदी अरब ने तीन लाख डॉलर के पुराने कर्ज को चुकाने में छूट देकर पाकिस्तान की थोड़ी मदद की थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तान की बदहाल होती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सऊदी अरब एक अरब डॉलर के निवेश की योजना को लेकर आगे आया है। इससे पहले सऊदी अरब ने तीन लाख डॉलर के पुराने कर्ज को चुकाने में छूट देकर पाकिस्तान की थोड़ी मदद की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने सऊदी अरब को पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का समर्थन करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को इस बारे में जानकारी दी है।

पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज शरीफ सऊदी के दौरे पर भी गए थे। इस बारे में पीएम शहबाज ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भी सऊदी अरब भेजा था। यूएई की तरह सऊदी अरब भी पाकिस्तान को एक अरब डॉलर के कच्चे तेल की सप्लाई करेगा।

फिलहाल पाकिस्तान में मुद्रास्फीती की दर पूरे एशिया में सबसे अधिक है। विदेशी मुद्रा भंडार में आई रिकॉर्ड गिरावट से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डूबने की कगार पर है।

calender
26 August 2022, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो