दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने किया पनडुब्बी रोधी अभ्यास

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के युद्धपोतों ने पांच वर्ष में पहली बार शुक्रवार को पनडुब्बी रोधी अभ्यास किया है। यह अभ्यास तब किया गया है, जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया तथा अमेरिकी सेनाओं द्वारा द्विपक्षीय प्रशिक्षण के जवाब में इस सप्ताह बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के युद्धपोतों ने पांच वर्ष में पहली बार शुक्रवार को पनडुब्बी रोधी अभ्यास किया है। यह अभ्यास तब किया गया है, जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया तथा अमेरिकी सेनाओं द्वारा द्विपक्षीय प्रशिक्षण के जवाब में इस सप्ताह बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया।

उत्तर कोरिया ने गुरूवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरियाई यात्रा से पहले और बाद में पांच मिसाइलों का परीक्षण किया। नौसेना के बयान के अनुसार, शुक्रवार को किए गए अभ्यासों में परमाणु संपन्न विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन के साथ ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के विध्वंसक पोतों ने भाग लिया।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान तीनों देशों के नौसैन्य जहाजों को अमेरिका की एक परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी की तलाश करना तथा उस पर नजर रखना था, जिसे सांकेतिक रूप से उत्तर कोरिया की पनडुब्बी माना गया।

calender
30 September 2022, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो