श्रीलंका: IMF का दल सहायता कार्यक्रम पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह कोलंबो का दौरा करेगा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है और इस सिलसिले में वैश्विक ऋणदाता का एक दल सहायता कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए सोमवार से कोलंबो का दौरा करेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है और इस सिलसिले में वैश्विक ऋणदाता का एक दल सहायता कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए सोमवार से कोलंबो का दौरा करेगा।

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के चलते वहां भोजन, दवा, रसोई गैस और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई है। आईएमएफ ने स्थानीय मीडिया के एक ईमेल के जवाब में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का एक दल आर्थिक कार्यक्रम पर चर्चा जारी रखने के लिए 20-30 जून के दौरान कोलंबो का दौरा कर रहा है, जिसे आईएमएफ ऋण व्यवस्था द्वारा समर्थित किया जा सकता है।’’

श्रीलंका आईएमएफ से 4-5 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता सुविधा चाहता है। सरकार ने कहा है कि उसे इस साल आईएमएफ सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पांच अरब डॉलर तक मदद की जरूरत है। श्रीलंका ने पिछले महीने अपने इतिहास में पहली बार अपने विदेशी कर्ज में चूक की।

calender
18 June 2022, 04:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो