श्रीलंका में आपातकाल के बावजूद इस्तीफा नहीं देगें श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका पर आर्थिक संकट गहराया हुआ हैं।ऐसे में विपक्ष ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफा मांगा हैं लेकिन उनका कहना हैं कि वह आपातकाल के दौरान भी इस्तीफा नही देंगे।
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका पर आर्थिक संकट गहराया हुआ हैं।ऐसे में विपक्ष ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफा मांगा हैं लेकिन उनका कहना हैं कि वह आपातकाल के दौरान भी इस्तीफा नही देंगे।
बता दें कि श्रीलंका में राजनीतिक दलों के बीच आपसी तनातनी बरकरार हैं और इसके चलते ही विपक्षी दलों ने वहां के राष्ट्रपति की उस अपील को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने विपक्ष से एकता मंत्रिमंडल में शामिल होने को कहा था।साथ ही खबर हैं कि गोटाबाया ने विपक्ष की मांग पर इस्तीफा देने से साफ इंकार किया हैं। हालांकि उनका कहना हैं कि वह संसद में 113 सीटों पर बहुमत हासिल करने वाली पार्टी को सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं।
श्रीलंका के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।वहां आर्थिक संकट की वजह से आपातकाल लगा दिया गया हैं लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका की स्थिति बेहद खराब हैं। साथ ही लोगों में राजपक्षे के परिवार के खिलाफ काफी गुस्सा हैं। बता दें कि श्रीलंका में राजपक्षे परिवार के पास ही अहम पद हैं।