तालिबान ने 21 साल बाद जमीन से खोदकर क्यों निकाली अपने संस्थापक Mullah Omar की कार

तालिबान लड़ाकों ने अपने संस्थापक मुल्ला उमर की कार को 21 साल बाद जमीन से खोदकर बाहर निकाला है। यह वही कार है, जिससे मुल्ला उमर अमेरिका से

Janbhawana Times
Janbhawana Times

तालिबान लड़ाकों ने अपने संस्थापक मुल्ला उमर की कार को 21 साल बाद जमीन से खोदकर बाहर निकाला है। यह वही कार है, जिससे मुल्ला उमर अमेरिका से बचने के लिए भागा था और कंधार से जाबुल तक आया था। इसके बाद इसे जमीन में गाड़कर गायब हो गया था।

जानकारी के अनुसार, इस कार को जाबुल प्रांत की ही एक जगह से खोदकर निकाला गया है। अब मुल्ला उमर की इस कार को अफगानिस्तान के नेशनल म्यूजियम में रखा जाएगा।

9/11 हमलों के बाद भागा था मुल्ला उमर

9/11 हमलों के बाद अमेरिका ने तालिबान को सबक सिखाने के लिए अफगानिस्तान पर अटैक किया था। इन हमलों से बचने के लिए मुल्ला उमर इधर से उधर भागा-भागा घूम रहा था। वह अपनी टोयोटा कार से कंधार से जाबुल तक आया था और इसके बाद वह किसी को नहीं मिला।

जिस कार को जाबुल से निकाला गया है, वह टोयोटा कार ही है। इसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है, यह कार 21 साल बाद भी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी वजह है कि कार को प्लास्टिक के कवर में ढ़ककर जमीन में दफनाया गया था।

1994 में की थी तालिबान की स्थापना

मुल्ला उमर का जन्म अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में 1960 में हुआ था। उसने 1980 के दशक में सोवियत के खिलाफ जंग में भी भाग लिया था। जानकार बताते है कि इसी जंग में मुल्ला उमर ने अपनी आंख खो दी थी। हालांकि, सोवियत से जंग के बाद मुल्ला उमर ने 1994 में तालिबान की स्थापना की और 1996 में उसने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया। 9/11 हमलों के बाद 2001 में जब अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया तो तालिबान को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

2013 में हो गई थी मुल्ला उमर की मौत

मुल्ला उमर अपनी मृत्यु तक तालिबान का नेता बना रहा। जानकारी के मुताबिक, 2013 में ही लंबी बीमारी के चलते मुल्ला उमर की मौत हो गई थी। हालांकि तालिबान ने अपने कमांडर की मौत की खबर को दो साल तक छुपाकर रखा। मुल्ला उमर की मौत की खबर 2015 में दुनिया के सामने आई थी।

calender
06 July 2022, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो