सोमालिया के एक होटल में आतंकी हमला, 10 की मौत, कई लोग घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हयात होटल में शुक्रवार देररात को हुए आतंकी हमले में करीब दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है। बताया गया है कि सशस्त्र हमलावरों ने कार बम विस्फोट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हयात होटल में शुक्रवार देररात को हुए आतंकी हमले में करीब दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है। बताया गया है कि सशस्त्र हमलावरों ने कार बम विस्फोट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हमले के बाद भी आतंकी होटल के अंदर मौजूद रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने होटल को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस हमले की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने ली है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हमलावरों ने दो कार में बम विस्फोट किया और गोलियां भी चलाई। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक कार को होटल के पास बैरियर में और दूसरी को होटल के गेट से टकराकर विस्फोट किया गया। जिसके बाद दोनों कारों में हुए जोरदार धमाके की आवाज से दहशत फैल गई।

सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन का कहना है कि हयात होटल पर हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकी समूह के लड़ाकों से मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं। इस दौरान अल-शबाब ने राजधानी मोगादिशु के होटल हयात में हुए हमले की जिम्मेदारी ले ली है। अल-शबाब लगभग 15 साल से सोमालिया सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।

calender
20 August 2022, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो