पाकिस्तान में दो पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने मारी गोली

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में मंगलवार को आतंकियों ने पोलियो टीकाकरण टीम के चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी डीपीए ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को टैंक जिले में डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान के दौरान हुई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में मंगलवार को आतंकियों ने पोलियो टीकाकरण टीम के चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी डीपीए ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को टैंक जिले में डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सोमवार को प्रांतीय सरकार ने पांच साल तक के दस लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान लगभग एक साल तक पोलियो मुक्त रहा, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हिंसा प्रभावित प्रांत से 14 नए मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जहां से पोलियो के नए मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, हालांकि 2014 में 306 की तुलना में प्रभावित बच्चों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

लोगों का मानना है कि अलकायदा से जुड़े आतंकवादी अक्सर पाकिस्तान में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करते हैं। दर्जनों वैक्सीन हैंडलर और सुरक्षा अधिकारी पहले भी आतंकवादियों द्वारा मारे जा चुके हैं। वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर जासूसों के रूप में काम करने का आरोप लगाते हैं। उनका मानना है कि कि पोलियो वैक्सीन का उद्देश्य मुस्लिम लड़कों को नपुंसक और लड़कियों को बांझ बनाना है।

calender
17 August 2022, 05:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो